Abu Dhabi Open: सानिया और बेथानी अबु धाबी ओपन के पहले दौर से बाहर

0
516

अबुधाबी: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी को अबुधाबी ओपन के पहले दौर में बेल्जियम की क्रिस्टीन फ्लिपकेंस और जर्मनी की लौरा सीजमंड ने हरा दिया। सानिया और माटेक को करीब सवा घंटे तक चले मैच में 3 . 6, 4 . 6 से पराजय झेलनी पड़ी।

छह बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सानिया 19 फरवरी से शुरू हो रही दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के बाद खेल को अलविदा कहने जा रही है।
पिछले महीने सानिया और रोहन बोपन्ना आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल में उपविजेता रहे थे। उन्हें ब्राजील के रफेल मातोस और लुइसा स्टेफानी ने हराया था । वह ग्रैंडस्लैम में सानिया का आखिरी मैच था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here