महिला कांस्टेबल से मसाज कराते थानेदार का विडियो हुआ वायरल, देखिये…

0
455

वैसे तो यूपी पुलिस के सोशल मीडिया पर वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, इसी बीच यूपी पुलिस का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. यूपी के कासगंज में खाकी के पद की गरिमा को तार-तार कर देने वाले वीडियो में महिला थाना इंस्पेक्टर के कंधे दबाते हुए एक महिला सिपाही नजर आ रही हैं।

दरअसल कासगंज जिले की महिला थाना अध्यक्ष मनिता साथी महिला पुलिस कर्मी से थाने के अंदर मसाज करा रही हैं. महिला पुलिसकर्मी से अपने कंधों पर मसाज करा रही महिला थाना इंस्पेक्टर का यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

वीडियो वायरल होने के बाद कासगंज के एसपी सौरभ दीक्षित ने इस पर एक्शन लेते हुए तत्काल ही महिला थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर किया. हालांकि यह वीडियो पुराना बताया जा रहा, एसपी ने बताया कि यह वीडियो अभी का नहीं गर्मी के समय का है. हालांकि इसे लेकर एसपी ने सीओ को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला थाना प्रभारी मनिता सिंह वर्दी में कुर्सी पर बैठी हैं और थाने में तैनात महिला सिपाही से कंधों की मसाज करा रही हैं।

आपको बता दें कि पहले भी यूपी पुलिस का वर्दी पहने ऑन ड्यूटी शराब पीते देखा गया था. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के हरदोई का था, जहां ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा को खुलेआम सड़क किनारे एक दुकान पर शराब का जाम बनाते देखा गया. जब पुलिसकर्मी शख्स को उसका वीडियो बनाते देख लेता है तो शराब के गिलास को साइड में रखकर उसे आंख दिखाकर अपने पास बुलाते नजर आता है. हांलाकि वीडियो के वायरल होते ही हरदोई पुलिस की ओर से इस पर संज्ञान लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश की बात कही गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here