CBSE Board Exam 2023: 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किया जारी…

0
461

10वीं और 12वीं परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर। हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है वे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू

देश भर में CBSE बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इसके लेकर आज सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। बता दें कि 10वीं और 12वीं बोर्ड के प्रैक्टिकल पहले ही हो चुके है। तो वही अब बोर्ड परीक्षा की शुरुआत होने जा रही है। यह परीक्षा 15 फरवरी से से शुरू होकर 21 मार्च को समाप्त हो जाएगी। हालांकि ये टाईमटेबल 10वीं कक्षा की है।

12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल को समाप्त होगी

बता दें कि 12वीं की परीक्षा भी 15 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। इसके साथ ही इन परीक्षाओं के नतीजे मार्च के आखिरी महीने और अप्रैल के शुरुआत में जारी किये जा सकते है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

CBSE Board 2023 Admit Card ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

स्टेप 1- बोर्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करें।
स्टेप 2- दूसरे चरण में वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज पर स्कूल लॉगिन पेज पर क्लिक करें।
स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद यूजर आईडी और सिक्योरिटी पिन समेत अन्य जरूरी डिटेल दर्ज करें।
स्टेप 4- उसके बाद सबमिट कर दें।
स्टेप 5- सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
स्टेप 6- अंत में इसे चेक कर लें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक हार्ड कॉपी भी रख लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here