कोरबा:एसपी यू उदय किरण के नेतृत्व में जिले की कानून व्यवस्था हुई बेहतर,थाना चौकियों में पीड़ितों की प्राथमिकता से सुनी जा रही फरियाद..

0
306
कोरबा:एसपी यू उदय किरण के नेतृत्व में जिले की कानून व्यवस्था हुई बेहतर,थाना चौकियों में पीड़ितों की प्राथमिकता से सुनी जा रही फरियाद..

अरविन्द शर्मा

कोरबा: जिला कोरबा में आईपीएस यू उदय किरण के पदभार संभालते ही पुलिसिया व्यवस्था में जबरदस्त बदलाव नजर आने लगा है, जहां जिले के सभी थाना चौकियों में पीड़ितों की प्राथमिकता से फरियाद सुनी जाने लगी है तथा आमजन की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही के साथ उनका निदान भी संभव होने लगा है। वही दुसरी ओर जिले की पुलिसिंग व्यवस्था में कसावट आते ही असामाजिक तत्वों मे ख़ौफ़ नजर आने लगा है और वे भूमिगत हो गए है,लिहाजा आमजन राहत की सांस लेने लगा है।

आईपीएस यू उदय किरण अपनी ईमानदार छवि तथा पुलिस विभाग में बेहद सख्त व तेजतर्रार अधिकारी के रूप में प्रख्यात है राज्य सरकार ने 2015 बैच के आईपीएस उदय किरण को जिला कोरबा का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है,बता दे कि आईपीएस यू उदय किरण का यह तीसरा जिला होगा जहां पहला जिला नारायणपुर था उसके पश्चात जीपीएम और अब तीसरे जिला कोरबा में अपनी सेवाएं दे रहे है।

यह भी पढ़ें :-महासमुंद : तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर ‘‘विशेष पिछड़ी जनजाति’’ के लिए सीधी भर्ती

इन्होंने जिले का पदभार ग्रहण करते ही सभी थाना चौकी प्रभारियों से साफ कर दिया है कि वे अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ करे साथ ही थाना पहुचने वाले फरियादियों की शिकायतों पर तुरंत अमल कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करे।वही पुलिस अधीक्षक ने यातायात के जवानों को भी निर्देश दिया है कि किसी गरीब व असहाय को बेवजह परेशान ना किया जाए,

पुलिस अधीक्षक ने महिला व साइबर सम्बंधित मामलों पर भी गम्भीरता व त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश अपने मातहत कर्मचारियों को दिए है।पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने दो टूक लहजे में थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि जनदर्शन के नाम पर महज एक दिन थाना में बैठने की खानापूर्ति नही चलेगी,जनता की फरियाद हफ्ते के सभी कार्यालय दिवस में सुनी जाए।प्रभारी थाना में अधिकाधिक कार्यालयीन समय तक रहे तथा लंबित एवम नवीन प्रकरणों की त्वरित विवेचना कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here