Dr. Kumar Vishwas Birthday Special: आज अपना 53वॉं जन्मदिन मना रहे है डॉ कुमार विश्वास…

0
539

Dr. Kumar Vishwas Birthday Special: सुप्रसिद्ध कवि और वक्ता डॉ कुमार विश्वास आज अपना 53वॉं जन्मदिन मना रहे है। कोई दीवाना कहता है जैसी लोकप्रिय पंक्तियों से कवि सम्मेलनों में जलवे बिखेरने वाले हिंदी काव्यमंचों के सुपर स्टार डॉ कुमार विश्वास के क्रेज़ का आलम यह है कि वे मंचों पर जैसे ही अपनी किसी कविता की आधी पंक्ति कहते हैं सामने उपस्थित श्रोता समूह उसे गुनगुनाते हुए पूरा करने लगता है। सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास के प्रशंसकों की संख्या करोड़ों में है जिनमें सामान्य युवाओं से लेकर देश की अनेक लोकप्रिय हस्तियाँ तक शामिल है। वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी कुमार विश्वास के कवि सम्मेलनों को पुराने श्रोता रहे हैं तथा वे आज भी कुमार विश्वास को “सरस्वती की पूजा में लगा हुआ बड़ा साधक” कहकर संबोधित करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here