रायपुर: छत्तीसगढ़ के अर्धशहरी और सुदूर ग्रामीण अंचल के कृष्णसखाओं के सभी वर्ग, उपशाखा एवम शाखाओं में चेतना जागृत करने, नन्हे मुन्ने को शिक्षित करने, युवा वर्ग को नशाबंदी के फायदे सिखाने तथा माताओं बहनों को अपने अधिकारों के प्रति चैतन्य रहने निमित्त, आज शनिवार 11 फरवरी 2023 को शहीद स्मारक भवन रायपुर से शहीदों की कुर्बानी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात पद्मश्री श्रीमती फूलबासन यादवजी, सामाजिक कार्यकर्ता, श्रीमती निर्मला यादव, भूतपूर्व महापौर, भिलाई के नेतृत्व में हजारों की संख्याबल और जोश खरोश के साथ यादव हुंकार रैली निकली।
यादव हुंकार रैली की मुख्य संयोजक और छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महा संघ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुश्री शोभा यादव जी ने बताया कि “जिसकी जितनी हिस्सेदारी: उतनी उसकी भागीदारी” के सिद्धांत को छत्तीसगढ़ शासन और प्रशासन द्वारा नजरअंदाज किए जाने के फलस्वरूप सभी यदुवंशियों में काफी निराशा है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के लगभग 22 23 लाख यादव जिनका प्रतिशत जनसंख्या के हिसाब से 11 से 12% है सरकार की बेरुखी से आहत, व्यथित और उद्वेलित है। परिणामस्वरूप यादव बंधुओं द्वारा सामाजिक न्याय के तहत सरकार को जगाने के लिए यह एक शुरुआत भर है।
महासचिव निरंजन सिंह यादव ने बताया कि जब-जब यादवों की आन बान और शान को ठेस पहुंची है तब तक कृष्ण के वंशजों ने शौर्य का प्रदर्शन कर अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए संगठन सह संख्याबल के साथ एकता का प्रमाण दिया है। उन्होंने इस हुंकार रैली को ट्रेलर बता सूचित किया कि यादवों के इष्टदेव के अवतरण दिवस अर्थात कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आगामी सितंबर 2023 में एक बड़ी शोभायात्रा निकालने की योजना पाइपलाइन में है।
मीडिया प्रभारी श्रीकांत यादव ने बताया कि आपसी भेदभाव को मिटा, कदम से कदमताल कर यादव हुंकार रैली को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ के 20 से अधिक यादव संगठनों ने तन मन धन से भागीदारी की जिसमें भिलाई और दुर्ग जिला की सक्रियता सराहनीय रही। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष श्री जितेन्द्र बहादुर यादव, से.नि. ब्रिगेडियर श्री प्रदीप यादव, श्री रविन्द्र सिंह यादव, उप महासचिव, राजेश यादव जी सहायक महासचिव, प्रमुख सचिव श्री अशोक यादव, उपाध्यक्ष श्री शशिकांत यादव एवम श्री कमल सिंह यादव, सचिव श्री सुजीत सिंह, श्री अजय यादव, श्री रामकुमार यादव, डॉ नागेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष श्री मुकेश यदु, जनसंपर्क प्रभारी श्री देव यादव एवं श्री हेमंत यादव, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती स्मिता रजनीश यादव, सुश्री स्वीटी जीवन ठेठवार की महती भूमिका रही।
निर्धारित मार्ग के अनुसार यादव हूंकार रैली वाइट हाउस छोटापारा में नगर निगम गार्डन के सामने एकत्रित हुई ।जिसे विभिन्न यादव संगठन के पदाधिकारियों ने संबोधित किया और एकमत से अहीर रेजिमेंट की मांग दोहराई। आभार प्रदर्शन छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सखी संवाद मंच (प्रयासम) की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती अरुणा यादव ने किया। राष्ट्रगान के साथ ही समारोह की सफल समाप्ति हुई। इस रैली की परिकल्पना को मूर्त रूप देने में श्रीमती मिलन यादव, श्रीमती मंजू यदु, श्रीमती चित्रलेखा यादव, सुश्री माधुरी यादव, श्री सत्येंद्र यादव, रविकांत यादव, श्री बंशी यादव, श्री माधवलाल यादव, श्री सुधीर यादव और श्रीमती सरिता विजय यदु, श्रीमती लक्ष्मी यादव, श्रीमती मालती यादव आदि ने उल्लेखनीय योगदान दिया ।
भवदीय
निरंजन सिंह यादव महासचिव
मोबाइल 98271 11960