नाबालिक लड़की का अपहरणकर्ता रिपोर्ट के 2 घंटे के भीतर गिरफ्तार…

0
266
नाबालिक लड़की का अपहरणकर्ता रिपोर्ट के 2 घंटे के भीतर गिरफ्तार...

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले में एक नाबालिग बालिका के अपहरण को लेकर माहौल गरमा गया। हालांकि मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सूचना के 2 घंटों के बाद ही अपहृर्त बालिका को सिलपहरी जंगल से बरामद कर लिया।

मामला थाना पेंड्रा का है। जहां 15 वर्षीय बालिका के पिता के द्वारा थाना गौरेला में शनिवार की सुबह रिपोर्ट दर्ज कराया। कि मेरी नाबालिग पुत्री सुबह घर से बिना बताए कहीं चली गई है। आसपास पता किए पता नहीं चला है। रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना पतासाजी में लिया गया।

उक्त रिपोर्ट पर थाना प्रभारी पेंड्रा की टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिग बालिका की पतासाजी करके बालिका को आरोपी लोक सिंह ओट्टी पिता सावन सिंह ओट्टी (20 वर्ष) के कब्जे से सिलपहरी जंगल से खोज निकाला। पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही उपरांत प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि 04, 06 पास्को एक्ट के तहत् आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here