सावधान : खराब मिठाई खाने की वजह से 5 लोग हुए बीमार

0
436
सावधान : खराब मिठाई खाने की वजह से 5 लोग हुए बीमार

बालोद : जिला मुख्यालय में स्थित दूध सागर की मिठाई खाने से बच्चे सहित परिवार के चार सदस्य बीमार हो गए है जिन्हें आनन-फानन में गुरुर ब्लाक के आमदी शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ित तरौद निवासी ओमप्रकाश साहू ने इस मामले की शिकायत फूड अधिकारी को दे दी है ताकि दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। पीड़ित ओमप्रकाश साहू ने बताया कि वह गांव तरौद का रहने वाला है।

6 फरवरी को ग्राम का मंडई होने के कारण बालोद के काग्रेस भवन के सामने स्थित दूध सागर की दुकान से उसने एक पाव काजू कतली मांगे थे लेकिन दुकानदार द्वारा काजू कतली नही होने के कारण मलाई कतली दिए थे।जिसे धंर लेजाकर फ्रिज में मलाई कतली को रख दिया था और दूसरे दिन 7 फरवरी को उसने व उसकी पत्नी,सास,साली और बच्चे ने मिठाई खाई। लेकिन खाने के बाद उस दिन पता नही चला। बाद में देखने पर मिठाई में फफूंद लग गया था। जिसके बाद मेरे परिवार से मेरा बच्चा,पति पत्नी,सास और साली का तबियत खराब हो गया।तबियत खराब होते ही पेट मे दर्द, और सिर भारी लग रहा था।

जिसके तत्काल बाद सासु मा को गुरुर ब्लाक के आमदी के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया।अस्पताल में सासु मा को ग्लूकोज का बॉटल चढ़ाया गया।उन्होंने बताया कि ग्राम में अस्पताल होने के कारण सासु मा को छुट्टी कराकर धंर लाया गया। जिसके बाद उसने व उसकी पत्नी और बच्चे ने मिठाई खाई। जब वह खेत में काम करने गया तो उसे चक्कर आने लगा तथा परिवार के सदस्यों की हालत भी ठीक नहीं थी जिसके बाद उन्हें नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर सचिन मंगला द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। ओमप्रकाश ने दुकान के संचालक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग शासन प्रशासन से किया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here