दिल्ली: दिल्ली में फिर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है यहां एक युवक ने अपने साथ लिवइन में रह रहे महिला मित्र निक्की की हत्या कर शव को फ्रिज में रख दिया ।आरोपी की पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है
साहिल गहलोत नाम के एक व्यक्ति का एक महिला निक्की यादव से मित्रता थी दोनों 2018 से एक दूसरे को जानते थे। उनकी 10 फरवरी को शादी होने वाली थी। 9 फरवरी को इन दोनों के बीच बहस हुई और साहिल ने निक्की की मोबाइल केबल से गला घोंट कर हत्या कर दी: सतीश कुमार, डीसीपी, क्राइम ब्रांच, दिल्ली