महाराष्ट्र में लिव-इन पार्टनर की हत्या…प्रेमी ने बेड में छिपाई थी लाश…MP से गिरफ्तार

0
265
महाराष्ट्र में लिव-इन पार्टनर की हत्या...प्रेमी ने बेड में छिपाई थी लाश...MP से गिरफ्तार

मुंबई : महाराष्ट्र में हत्या का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है…दरअसल लिव-इन पार्टनर ने प्रेमिका की गला घोटकर हत्या कर दी। बाद में उसकी बॉडी को बेड के अंदर छिपा दिया। घटना सोमवार शाम नालासोपारा की है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर का फर्नीचर बेचकर मुंबई से राजस्थान भाग रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे मध्यप्रदेश के नागदा रेलवे स्टेशन से उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आसपास रहने वालों को जब बदबू आई तो उन्होंने जानकारी दी।

यह भी पढ़ें :-Toyota Grand Highlander: बेहद शानदार फीचर्स से लैस है ये 8 सीटर कार, बाजार में इसकी काफी डिमांड…

मिली जानकारी के मुताबिक, हार्दिक शाह और मेघा तोरवी तीन साल से रिलेशनशिप में थे। दोनों एक महीने पहले ही सीता सदन भवन में किराए के घर में शिफ्ट हुए थे। जानकरी के मुताबिक मेघा पेशे से नर्स थी, लेकिन हार्दिक बेरोजगार था। उसका खर्च मेघा को ही उठाना पड़ता था। इसे लेकर दोनों के बीच काफी झगड़े होते रहते थे। रविवार को भी उनके बीच इसी बात को लेकर काफी झगड़ा हुआ था। इसके चलते हार्दिक ने गुस्से में मेघा की हत्या कर दी।

मौत के एक दिन बाद मेघा की बॉडी से बदबू आने लगी थी। घर के आसपास रहने वालों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पूछताछ में पता चला कि हार्दिक और मेघा एक महीने पहले ही यहां पर रहने आए थे। उनके बीच अक्सर झगड़ा होता था। इसके बाद पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले और आरोपी के फोन की लोकेशन ट्रेस की।

यह भी पढ़ें :-BIG NEWS: लिवइन में रह रहे महिला मित्र की हत्या, फ्रिज में रखा शव को, आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल लोकेशन ट्रेसिंग में उसके मुंबई से राजस्थान जाने का पता चला। पुलिस ने क्राइम ब्रांच और रेलवे पुलिस की मदद से उसे मध्यप्रदेश से पकड़ लिया। उसके फोन की छानबीन की गई तो पता चला की उसने मेघा की हत्या के बाद उसकी बहन को मैसेज भी किया था।

पुलिस ने बताया कि मेघा केरल की रहने वाली थी और वह एक नर्सिंग एजेंसी में काम करती थी। हार्दिक ने कुछ महीने पहले अपने पिता के अकांउट से 40 लाख रुपए खर्च कर दिए थे। इस वजह से उसे घर से निकाल दिया गया था। फिर दोनों ने तय किया कि वह किराए के घर में साथ रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here