सक्ती जिले में अवैध क्लिनिक में शुरू हो गई सीलबंद की कार्यवाही

0
254
सक्ती जिले में अवैध क्लिनिक में शुरू हो गई सीलबंद की कार्यवाही

सक्ती : नर्सिंग होम एक्ट पर्यवेक्षी प्राधिकारी जिला कलेक्टर सक्ती नुपुर राशि पन्ना के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ शशि प्रभा बंजारे तहसीलदार अनुराग, थाना प्रभारी सतरूपा की संयुक्त टीम ने जैजैपुर नगर स्थित अवैध क्लिनिक राव दवाखाना तथा मां क्लिनिक पर निरीक्षण किया जन्हा बिना वैध डिग्रि के क्लिनिक संचालित किया जा रहा था,दस्तावेज निरीक्षण, उपरांत पंचनामा करते हुए उक्त अवैध क्लिनिक संचालन पर सीलबंद की कार्यवाही की गई ।मौके पर स्वास्थ्य विभाग ,पुलिस विभाग , तहसील कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here