Raipur: कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन तैयारी पूर्णता की ओर…

0
272

रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन के लिए राजधानी पूरे तरीके से सज-धज कर तैयार है. नई राजधानी क्षेत्र में हर जगह विशाल कटआउट विशाल फ्लेक्स और कांग्रेश के झंडों से भरमार कांग्रेसी नेताओं का फोटो फ्लेक्स से भरमार ऐसा लगता है कि जैसे पूरे भारत में कांग्रेस की सरकार हो और बहुत बड़ा जश्न मनाया जा रहा है, ऐसा भव्य आयोजन आयोजन स्थल से लेकर एयरपोर्ट रोड, माय फेयर और राजधानी की हर सडक़ों पर भव्य नजारा देखने को मिल रहा है।

गौरतलब है कि रायपुर शहर के एजाज ढेबर सब पर सबसे ज्यादा बैनर पोस्टर लगाने पर बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं, और एजाज ढेबर नई राजधानी को साफ-सफाई कलर पेंट, बैनर पोस्टर लगाने में दिन-रात अपनी टीम को लगा दिए हैं. ऐसा लगता है कि एजाज ढेबर ने सब नेताओं पर अपनी बाजी मार ली है. सभी चीजों का जलवा 3 दिनों तक राष्ट्रीय अधिवेशन के समय तक बरकरार रखने के लिए एजाज ढेबर की टीम 24 घंटे मुस्तैद नजर आ रही है. राष्ट्रीय अधिवेशन के उपरांत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कद और प्रतिभा खुलकर सामने आएंगी. कांग्रेस की राष्ट्रीय राजनीतिक पटल पर भूपेश बघेल बहुत आगे निकल गए हैं. एजाज ढेबर के ख़ास समर्थक सैय्यद उमैर और सहयोगी पिछले 15 दिनों से मोर्चा संभाले हुए है।

प्रदेश के 200 वरिष्ठ कांग्रेसियों को मिलेंगे पास

बताया गया है कि इस राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदेश के ऐसे 2000 वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को भी पास जारी किया जाएगा जो पूर्व में सासंद, विधायक, मंत्री या वरिष्ठता के मापदंड को पूरा करेंगे। अघिवेशन छग में होना राज्य के लिये गौरव का विषय: मोहन मरकाम पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस का 85 वां अधिवेशन छग की राजधानी रायपुर में होने वाला है। यह कांग्रेस के साथा-साथ छग के लिये भी ऐतिहासिक और गौरबपूर्ण है। कांग्रेस देश का अकेला राजनैतिक संगठन है जिसका गठन आजादी के पहले हुआ था जिसने देश की आजादी की लड़ाई का नेतृत्व किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here