सरगुजा संभागायुक्त डॉ. अलंग ने प्रेननगर ब्लॉक के धूकवारी नरवा का किया निरीक्षण

0
324
सरगुजा संभागायुक्त डॉ. अलंग ने प्रेननगर ब्लॉक के धूकवारी नरवा का किया निरीक्षण

सूरजपुर/22 फरवरी 2023 : सरगुजा संभागायुक्त डॉ. संजय कुमार अलंग ने प्रेमनगर ब्लॉक के धूकवारी नरवा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परकुलेशन टैंक, स्ट्रगल कंटूर ट्रेंच, गली प्लग, एडेन डैम, ब्रशउद, डबरी मेड़बंदी और स्टॉप डेम के संबंध में जानकारी ली।

रेवेन्यू मैप से नरवा से लाभान्वित होने वाले गांव की जानकारी मनरेगा एपीओ के द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नरवा के पानी से अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

कमिश्नर डॉ. अलंग ने किसानों से चर्चा कर फसलों के उपजाऊ के संबंध में जानकारी ली। किसानों के द्वारा बताया गया कि नरवा निर्माण होने से धान, गेंहू, सरसों एवं आलू का पैदावार कर रहे हैं, जिससे आमदनी हो रही है।

कमिश्नर ने उपस्थित किसानों को अधिक उपजाऊ युक्त फसल लेने किया प्रोत्साहित किया। उन्होंने शासन से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ लेने कहा। धूकवारी नाला की लंबाई 7 किलोमीटर है। इस नाले से लक्ष्मणपुर, केदारपुर एवं रघुनाथपुर के किसान लाभान्वित हो रहे हैं। नाले का केचमेंट एरिया 2652 एरिया में फैला है। 3 किलोमीटर एरिया राजस्व एवं वन विभाग का 4 किलोमीटर का क्षेत्र है। 3 ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर, केदारपुर एवं रघुनाथपुर लाभान्वित हो रहा है।

इस दौरान कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, एसडीएम श्री उत्तम रजक सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here