सूरजपुर : लाईफ लाइन एक्सप्रेस से लोगों को मिलेगी निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा

0
238
सूरजपुर : लाईफ लाइन एक्सप्रेस से लोगों को मिलेगी निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा

सूरजपुर/24 फरवरी 2023 : इफ्फत आरा के मार्गदर्शन में जिला सूरजपुर में 229वां इम्पैक्ट इण्डिया फाउण्डेशन लाईफ लाईन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के द्वारा कमलपुर रेलवे स्टेशन जिला सूरजपुर में 25 फरवरी से 17 मार्च तक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आंख की जाँच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी, कान की जाँच एवं सर्जरी, मुडे हुये पैर का परीक्षण एवं सर्जरी (14 साल से नीचे), कटे फटे होंठ की जाँच एवं सर्जरी, दांत की जाँच एवं उपचार स्तन एवं ग्रीवा कैंसर जागरूकता एवं परीक्षण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :-विद्यार्थियों द्वारा पोर्टल पर बैंक खाता नम्बर अपडेट करने अंतिम तिथि 10 मार्च 2023

ओपीडी एवं ऑपरेशन की तिथिवार जानकारी इस प्रकार है आंख की जांच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी 25 फरवरी से 02 मार्च एवं ऑपरेशन 26 फरवरी से 03 मार्च तक, कान की जांच एवं कान की सर्जरी 04 मार्च से 08 मार्च एव ऑपरेशन 05 मार्च से 09 मार्च तक, मुड़े हुये पैर का परीक्षण एवं सर्जरी (14 साल से नीचे) 10 मार्च से 12 मार्च एवं ऑपरेशन 11 मार्च से 13 मार्च तक, कटे फटे होंठ की जांच एवं सर्जरी 10 मार्च से 12 मार्च एवं ऑपरेशन 11 मार्च से 13 मार्च तक, दांत की जांच एवं उपचार 12 मार्च से 17 मार्च तक किया जाएग एवं स्तन एवं ग्रीवा कैंसर जागरूकता एवं परीक्षण 25 फरवरी से 02 मार्च तक किया जाएगा।

लाईफ लाईन एक्सप्रेस में सुविधा लेने हेतु ओपीडी पंजीयन की सुविधा पार्वती नर्सिंग कॉलेज मदनपुर, सिलफिली में की गई है। सर्जरी योग्य मरीजों एवं उनके परिजनों के ठहरने खाने एवं परिवहन की व्यवस्था जिला प्रशासन एवं लाईफ लाईन एक्सप्रेस प्रबंधन के द्वारा कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें :-Russia Ukraine War Anniversary: राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंकने का संकल्प लिया

लाईफ लाईन एक्सप्रेस पंजीयन एवं ऑपरेशन की जानकारी हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थाओं जैसे उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एवं सूरजपुर शहरी क्षेत्रवासीगण आयुष चिकित्सा अस्पताल सूरजपुर में ले सकते है। पूर्व में लाईफ लाईन एक्सप्रेस चिकित्सा शिविर विश्रामपुर रेलवे स्टेशन में होना प्रस्तावित था, परन्तु उसमें आंशिक परिवर्तन कर कमलपुर रेल्वे स्टेशन में किया गया है।

लाईफ लाईन एक्सप्रेस में होने वाली स्वास्थ्य जाँच एवं उपचार से संबंधित जानकारी अपने विकासखण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय, खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, शहरी क्षेत्रों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से भी समन्वय कर प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु हेल्पलाइन नम्बर 9820303974 जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here