यादव समाज के कार्यक्रम व शहीद परिवार से मिले प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व सांसद मधुसूदन

0
273
यादव समाज के कार्यक्रम व शहीद परिवार से मिले प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व सांसद मधुसूदन

रायपुर : प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष पूर्व सांसद मधुसूदन यादव अपने डोंगरगढ प्रवास के दौरान पिछले दिनों ग्राम बोरतलाव के समीप हुए नक्सली हमले में शहीद हुए डोंगरगढ निवासी स्व राजेश सिंह के परिवारजनों से मिलकर का हालचल जाना व दुःख की घड़ी में सदैव साथ रहने की बात कही शोकाकुल परिवार से शहर भाजपा अध्यक्ष अमित जैन नेता प्रतिपक्ष अमित छाबड़ा महामंत्री राकेश अग्रवाल विवेक मोनू भंडारी नगर साहू समाज अध्यक्ष वीरेंद्र साहू विकास कौशिक बलविंदर विक्की भाटिया उपस्थित रहे।

तत्पश्चात प्रत्येक वर्ष की भांति 24 फरवरी को डोंगरगढ तहसील यादव समाज के कार्यक्रम में उपस्तिथ हुए सर्वप्रथम राधा कृष्ण मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की साथ ही समाज के कार्यक्रम में मुख्यअथिति के रूप में उपस्थित होकर समाज को किस तरह से आगे लाया जाए,किस तरह हम एक दूसरे को अपने परिवार का हिस्सा समझकर सभी को शिक्षित कर सकते है इस ओर हम प्रयास करे तभी समाज आगे बढ़ पाएगा इस अवसर पर समाज के प्रमुख जन मन्ना यादव अध्यक्ष जिला कोसरिया यादव समाज राजनांदगांव गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष छ.ग., सूरज यादव राजनांदगांव,

बली राम यादव, पूनाराम यादव, धरम यादव, हरीश यादव, महेश यादव बनबघेरा, आनंद यादव बन बघेरा, विश्वनाथ यादव डोंगरगढ़, प्रभु लाल यादव, तिजू यादव, बीर सिग यादव अध्यक्ष मुढ़ीपार,राजू यादव अध्यक्ष भैसरा,हरी यादव, कृपाल यादव, उभय यादव, कैलाश यादव,विशाल यादव, राम भरोसा यादव, आरती यादव अध्यक्ष जिला खैरागढ़,मंजू यादव, शीला यादव, ललिता यादव, शारदा यादव डोंगरगढ,बसंती यादव, गिरजा यादव, सुशीला यादव उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here