Chhattisgarh: क्या पुलिस ने ही खीरों यादव से लूटे, 1 लाख 75 हजार रुपए, एसपी से हुई शिकायत

0
365

जशपुर: आम लोगों को सुरक्षा देने वाली पुलिस एक परिवार के लिए आफत बन गई है । जशपुर से लैलूंगा किसी काम से आए युवक से पुलिस ने न सिर्फ एक लाख लूट लिया गया बल्कि छोड़ने के लिए अलग से अकाउंट में 70 हजार भी ले लिया गया। एसडीओपी धर्मजयगढ़ ने बताया कि दरअसल जिसे पीड़ित पुलिस समझ रहा है वह 112 का चालक है।

पीड़ित सुशील यादव ने बताया कि इसी माह 3 फरवरी को उनके बेटे खीरों यादव के साथ लैलूंगा खेल मैदान के पास पुलिस बनकर 1 लाख 75 हजार रुपए लूट लिया गये। पीड़ित सुशील यादव के मुताबिक उनका बेटा खीरो यादव नई गाड़ी खरीदने लैलूंगा गया था । उसके पास 1 लाख नकदी था। किसी को इसकी भनक लग गई और लैलूंगा खेल मैदान के पास उसे पुलिसवालों के नाम पर रोक लिया गया। और फिर इतना पैसा कहां से लाए हो..? यह पूछताछ कर उसे डराने लगे। फिर उसके पास रखे 1 लाख नकदी को छीन लिये। कथित पुलिस वालों की लालच इसके बाद भी कम नहीं हुई ‌। उनके द्वारा इसके बाद पीड़ित खीरों यादव को गांजा प्रकरण में फंसा देने की धमकी देकर और पैसे की भी मांग की गई।

पुलिस के डर और गांजा प्रकरण में फसाए जाने के भय से घबराकर सुशील यादव ने उन कथित पुलिसवालों से संपर्क किया तो उस पुलिस वाले ने अपना नाम कौशल पटेल (थाने का मुंशी) बताया । कथित मुंशी पीड़ित से और पैसे की मांग करने लगा तो कौशल पटेल के फोन पे नंबर पर पीड़ित सुशील ने डर के मारे 70 हजार रुपए और ट्रांसफर कर दिए । और वहां से जान छुड़ाकर भागा। इसके बाद पौने दो लाख की ठगी की शिकायत करने वे 6 फरवरी को रायगढ़ एसपी के पास पहुंचे ।इस मामले की उन्होंने एसपी से शिकायत की तो थाने के कथित मुंशी कौशल पटेल ने फोन पे के जरिए ही उसे 70 हजार वापस भी कर दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here