मुख्यमंत्री बघेल ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

0
267
मुख्यमंत्री बघेल ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

रायपुर, 28 फरवरी 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति और स्वाधीनता आंदोलन के अग्रणी नेता डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया है।

श्री बघेल ने कहा कि राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए राजेन्द्र प्रसाद ने स्वतंत्र और निष्पक्ष कार्यप्रणाली के कई मार्गदर्शी दृष्टांत दिए। उन्होंने गरीब और दीनदुखियों की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय आदर्श और परम्पराओं से ओत-प्रोत राजेन्द्र बाबू का जीवन मूल्य सदा राष्ट्र को प्रेरणा देता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here