Raipur: विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष के तीखे-तेवर, बोले – शर्म करो भूपेश सरकार…

0
292

रायपुर: विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष ने तीखे-तेवर दिखाए हैं। बस्तर में टारगेट किलिंग का आरोप लगाते हुए विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से सदन में चर्चा कराने की मांग रखी। विपक्ष ने भाजपा नेताओं की हत्या कराने का आरोप लगाया। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा बस्तर में अघोषित आपातकाल की स्थिति है।

हमारे नेताओं का टारगेट किलिंग किया जा रहा है। विपक्ष के आरोपों पर सत्ता पक्ष के विधायक भड़क गए। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई और सदन में जोरदार हंगामा हुआ। बस्तर में टारगेट किलिंग पर स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से चर्चा की मांग विपक्ष ने की है। इसको लेकर विपक्षी विधायक सौरभ सिंह और सत्तापक्ष के अमरजीत भगत में तीखी बहस हुई भारी हंगामे के बीच सदन की कार्रवाई 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा प्रदेश में नक्सली गतिविधि तेज हो गई है. हमारे नेताओं की हत्या की जा रही है. बृजमोहन ने सत्ता पक्ष के सदस्यों को कहा- आपके भी नेताओ की हत्या हुई है थोड़ा तो शर्म करो. पक्ष विपक्ष के बीच जमकर बहस. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा इसमें स्थगन लाकर चर्चा कराई जाए. बृजमोहन अग्रवाल की टिप्पणी पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस सदन की कार्यवाही फिर से 10 मिनट के लिए स्थगित की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here