Chhattisgarh: होली में हंगामा और हुल्लड़ करने वालों की अब खैर नहीं, शराब खोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई…

0
363

बिलासपुर: होली त्यौहार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को चौकस और सतर्क तथा सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान हो हंगामा और हुल्लड़ करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब खोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

इन निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में कोनी पुलिस थाने की प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी श्रीमती नुपुर उपाध्याय ने थाने की अपनी टीम के साथ फ्लैग मार्च निकाला।

श्रीमती नुपुर उपाध्याय की अगुवाई में निकाला गया यह फ्लैग मार्च कोनी बांबे आवास से होते हुए छोटी कोनी, बड़ी कोनी, देवनगर सेमरताल, गतौरी, सेंदरी, घुट्कु, निरतु तुराकाडीह, जलसो,रमतला, समेत अनेक गांव तक पहुंचा। फ्लैग मार्च में लाउडस्पीकर का उपयोग कर ग्रामीणों को समझाइश दी गई कि वे शांतिपूर्ण और उत्साह से होली का त्यौहार मनाए तथा इस त्यौहार के दौरान नशे से दूर रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here