अजमेर : राजस्थान के अजमेर जिले के दौलतखेड़ा गांव में बीती रात्रि एक कट्टा फैक्ट्री के पास पैंथर विचरण करते देखा गया। पेंथर के शुक्रवार रात्रि 12:30 बजे खेत पर कृषक जगदीश माली के मकान पर लगे सीसीटीवी में पेंथर का मूवमेंट कैद होने पर शनिवार को क्षेत्र में उक्त वीडियो वायरल हो गया। पेंथर की मौजूदगी का पता लगने पर खेतों में गांव की कटाई का सीजन चलने से किसानों तथा पशु पालकों में दहशत का माहौल हो गया।
दौलतखेड़ा गांव में पैंथर की मौजूदगी का पता चलने पर शनिवार को राजगढ़ नाका से वन कर्मी कुलदीप पूनिया तथा केटल रक्षक कान सिंह गौड़ समेत अन्य वन कर्मियों ने गांव की सरहद पर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। ग्रामीणों ने पैंथर को पकड़ने के लिए गुगल वन क्षेत्र के पास पिंजरा लगाए जाने की मांग की गई है।
यह भी पढ़े :-”मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना” : अब तक 19 हजार से अधिक हितग्राहियों के लगभग 30 हजार एकड़ निजी भूमि वृक्षारोपण हेतु पंजीकृत
पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामदेव डिया ने बताया कि क्षेत्र में बीते 15 दिनों से पैर का मूवमेंट देखा जा रहा है। पैंथर की मौजूदगी के चलते ही गुगल वन क्षेत्र में सुअरों का आतंक भी इन दिनों नजर नहीं आ रहा है। वरना यह सूअर आए दिन किसानों की फसलें नष्ट करते रहते है।
यह भी पढ़े :-”मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना” : अब तक 19 हजार से अधिक हितग्राहियों के लगभग 30 हजार एकड़ निजी भूमि वृक्षारोपण हेतु पंजीकृत
बीती रात्रि क्षेत्र में देखे गए पैथर ने एक कुत्ते के शावक को दबोच कर वन क्षेत्र में ले गया। वनक्षैत्र में मौजूद पेंथर का जोड़े वन क्षेत्र के पास से विचरण करने वाले कुत्तों को अपना निवाला बना रहे हैं। पेंथर का वीडियो वायरल होने के बाद पशुपालकों में अपने पशुधन की रक्षा को लेकर दहशत फैल गई है।