रायपुर : वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर मारने वाले नाबालिग पर दर्ज हुआ मामला

0
737
रायपुर : वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर मारने वाले नाबालिग पर दर्ज हुआ मामला

रायपुर : छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को नागपुर से बिलासपुर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस में सरोना और रायपुर के बीच पत्थरबाजी की गई जिससे सी-13 कोच का एक शीशा टूट गया। इस मामले में आरपीएफ ने एक नाबालिग को पकड़कर उसके माता-पिता को बुलाया और समझाईश दी। उनके सामने उसका बयान दर्ज किया। उसके बाद नाबालिग के विरुद्ध रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध पंजीबद्ध किया। वंदे भारत एक्सप्रेस में पथराव की बहुत से घटनाएं हुई हैं लेकिन मामला पहली बार पंजीबद्ध हुआ है

यह भी पढ़े :-कानपुर देहात में बड़ा हादसा : माता-पिता और तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत,सीएम योगी ने दुख जताया

शुक्रवार को ट्रेन नंबर 20826 नागपुर- बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा में तैनात रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक ने मोबाइल के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी रायपुर को सूचना दी गई कि सरोना- रायपुर के मध्य एक बालक जिसने काले रंग का पेंट एवं काले रंग का टी-शर्ट पहना है जिसमें सामने कुछ लिखा हुआ है, ने पत्थरबाजी की जिससे कोच संख्या सी-13 की एक खिड़की में पत्थर आकर लगा है। सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल रायपुर के पोस्ट प्रभारी अपने स्टाफ के साथ बताए गए क्षेत्र में पहुंचे और घटनास्थल के आस-पास क्रिकेट खेल रहे बच्चों से घटना के संबंध में जानकारी ली।

यह भी पढ़े :-सूरजपुर : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की वर्चुअल बैठक आयोजित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here