Chhattisgarh: स्कूल के मैदान में पाइप अन्य सामानों का किया स्टोरेज, स्कूली बच्चों को हो रही दिक्कत…

0
218

मस्तुरी: मस्तुरी के शासकीय हाई स्कूल के मैदान में पीएचई विभाग के द्वारा विगत 3 महीनो से अमृत मिशन के तहत मस्तूरी में पाइपलाइन का विस्तार होना पाइप सहित अन्य सामग्रियों को स्कूल के मैदान में विभाग द्वारा रख दिया गया है। सामग्रियों के कारण स्कूल के स्टाफ एवं स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा है।

स्कूल के बगैर परमिशन के सामग्रियों को मैदान में छोड़ रखा गया है। स्कूल के स्टाफ के द्वारा कई बार अनुरोध करने के बावजूद आज तक सामग्रियों को नहीं हटाया गया जबकि बच्चों का वार्षिक परीक्षा चल रहा है।मस्तूरी के एकमात्र स्कूल के मैदान में समतलीकरण करने के लिए लागत की राशि आ चुकी है किंतु इस पाइप और अन्य सामग्रियों के कारण समतलीकरण का कार्य भी रुका हुआ है। बरसात के दिनों में इस मैदान पर घुटने तक पानी भर जाता है इसी के कारण इसका समतलीकरण का कार्य होना है जो रुका हुआ है। स्कूल स्टाफ द्वारा अनुरोध करने के बाद भी सामग्रियों को नहीं हटाया जा रहा है जिससे स्कूल के स्टाफ सहित बच्चों और ग्रामीणों में भारी रोष है।

गीता हलधर प्राचार्य ने बताया कि पीएचई विभाग के द्वारा बिना अनुमति के पाइप का भंडारण हमारे स्कूल प्रांगण में किया गया है जिसके कारण बच्चों को खेल मैदान के लिए परेशानी हो रही है हमने इसकी शिकायत तहसीलदार और बीईओ की है फिर भी अब तक यहा से पाइप को नही हटाया गया है।

पीएचई विभाग के इंजीनियर प्रमोद महतो ने कहा कि मैं अपने विभाग से परमिशन लेके मस्तूरी में पाइप लाइन चालू कराऊँगा तभी पाइप स्कूल से खाली होगा। जनपद पंचायत के एसडीओ अमित बंजारे ने कहा कि 10 लाख की राशि स्कूल की मरम्मत कार्य के लिए स्वीकृति हुई है बच्चों के परीक्षा सम्पन्न होने के बाद मरम्मत सुरु किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here