गरियाबंद: गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत गनियारी इलाके में तीन दंतैल हाथियों के आने के साथ भय का माहौल पैदा हो गया है। हाथियों को इस इलाके में विचरण करते हुए देखने के बाद लोग चिंता जता रहे। वन विभाग ने सुरक्षा के लिहाज से आसपास के 20 गांव में अलर्ट जारी किया है। हाथियों के मूवमेंट और पिछली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।








