Chhattisgarh: बीजापुर में CAF अधिकारी विजय यादव शहीद..

0
359

बीजापुर: जिले में बड़ी घटना घटी है. थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत CAF कैंप एटेपाल और CAF कैंप तिमेनार के बीच सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने के लिए कैंप तिमेनार से सुरक्षा बल सड़क सुरक्षा ड्यूटी के लिए निकली थी. एटेपाल कैंप से महज 1 किमी दूरी पर सड़क से लगी टेकरी में माओवादियों ने प्रेशर IED लगा रखा था. जिसके चपेट में आने से 19वीं वाहिनी डी कंपनी तिमेनार के APC विजय यादव शहीद हो गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here