Malayalam Actor Innocent Death: मलयालम एक्टर ‘इनोसेंट’ का निधन…

0
229

मलयालम एक्टर और पूर्व राज्यसभा सांसद इनोसेंट का 75 साल की उम्र में कोच्चि के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। इनोसेंट ने रात करीब साढ़े दस बजे अंतिम सांस ली और उनकी हालत बहुत खराब थी।

हॉस्पिटल के अनुसार, “इनोसेंट कोविड-19 की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ की शिकायत थी। साथ ही उनके कई अंगों ने भी काम करना बंद कर दिया था, जिससे उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।”

इनोसेंट के निधन से मलयालम सिनेमा को बड़ा नुकसान
बता दें कि इनोसेंट के निधन से पूरे मलयालम सिनेमा को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। एक्टर के निधन पर तमाम मलयालम सेलेब्स ने शोक जाहिर किया है।

मलयाली सिनेमा के पॉपुलर एक्टर इंद्रजीत सुकुमारन ने अपने इंस्टाग्राम पर वेटरन एक्टर की फोटो को शेयर कर शोक जताया है। एक्टर और प्रोड्यूसर टोविनो थॉमस ने भी इनोसेंट की फोटो शेयर कर एक रेड हार्ट ब्रोकन की इमोजी पोस्ट की है।

तमाम मलयाली सिनेमा के एक्टर्स जता रहे शोक
वहीं, एक्टर के निधन पर एक्ट्रेस पियरले मैनी ने भी इंस्टाग्राम पर एक्टर के साथ अपनी फोटो को शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में भी लिखा है कि- “इनोसेंट सर, आप जो थे उसके लिए आपको हमेशा याद किया जाएगा और सम्मान दिया जाएगा…”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here