Chhattisgarh: नक्सलियों ने पूर्व उप सरपंच को उतारा मौत के घाट, घटना से पहले दो बार दे चुके थे अल्टीमेटम

0
176

सुकमा: नक्सलियों की एक बार फिर कायराना करतूत सामने आई है. पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने पूर्व उप सरपंच और एक ग्रामीण की की निर्मम हत्या की है. यह मामला नारायणपुर के धनोरा थाना इलाके और सुकमा के भेजी के ओंधेरपारा का है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही. रामजी दोदी ग्राम राजपुर के पूर्व उप सरपंच थे.

बीती रात गृहग्राम झारा में नक्सलियों ने गला रेतकर उनकी हत्या कर दी. नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है. इस मामले में नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने कहा, हत्या की सूचना मिली है. इलाका धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. लगातार जांच की जा रही है. सर्चिंग अभियान तेज कर दी गई है. सुकमा जिले के भेजी के ओंधेरपारा में भी देर रात नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की है. मौके पर कोंटा एरिया कमेटी ने पर्चा फेंका है. नक्सलियों ने ग्रामीण पर पुलिस मुखबिर का आरोप लगाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here