Big News: मच्छर मारने वाली कॉइल जलाना पड़ा भारी, दम घुटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

0
216

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में शुक्रवार सुबह एक परिवार के 6 लोग अपने घर में मृत पाए गए. उत्तर पूर्व दिल्ली के डीसीपी के मुताबिक जब ये लोग गुरुवार रात सोने गए तो कमरे में मच्छर भगाने वाली दवा जलाई थी. इससे उत्पन्न कार्बन मोनोऑक्साइड सूंघने के कारण सभी की मौत हुई है.

पुलिस उपायुक्त ने कहा, परिवार ने मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाई थी, और रात में घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दी थीं. इससे कमरे में धुआं भर गया. घटना की जानकारी पुलिस को शुक्रवार सुबह मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उन सभी लोगों को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों के शव आज पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंपे जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here