उत्तर बस्तर कांकेर : ’’हमर विधायक, हमर गांव म’’ कार्यक्रम 04 से 07 अप्रैल तक

0
191
हमर विधायक, हमर गांव म

उत्तर बस्तर कांकेर 26 मार्च 2023 : संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी द्वारा कांकेर एवं नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों में ’’हमर विधायक, हमर गांव म’’ कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में कांकेर विकासखण्ड अंतर्गत 04 अप्रैल मंगलवार को दोपहर 12 बजे से ग्राम चिंवराज और दोपहर 02 बजे से कोड़ेजुंगा में ’’हमर विधायक, हमर गांव म’’ कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें विभिन्न विभागों के मैदानी अधिकारियों को उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

संसदीय सचिव शोरी 07 अप्रैल शुक्रवार को 11 बजे से साल्हेभाट में जात्रा कार्यक्रम और दोपहर 01 बजे से मांदरी-किरगापाटी में पुल का भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here