रायपुर : ‘क्रांतिकारी राष्ट्रवाद की भूमिका’ विषय पर बिहार के डॉ लोकेश सरण द्वारा व्याख्यान दिया गया!

0
240
रायपुर : 'क्रांतिकारी राष्ट्रवाद की भूमिका' विषय पर बिहार के डॉ लोकेश सरण द्वारा व्याख्यान दिया गया!

होरी जैसवाल

रायपुर : शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय रायपुर के इतिहास विभाग द्वारा आयोजित ‘क्रांतिकारी राष्ट्रवाद की भूमिका’ विषय पर बिहार के डॉ लोकेश सरण द्वारा व्याख्यान दिया गया! इस विषय पर उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास पर एक सारगर्भित व्याख्यान,जिसमे कालेपानी की सजा का विस्तार से वर्णन, स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए शहीदों के निवास को ऐतिहासिक स्मारक घोषित करने, क्रांति के सभी तत्वों को सहेजने के साथ ही साथ,1857 से लेकर 1947 तक के स्वतंत्रता आंदोलन के कुछ ऐसे अनछुए मुद्दों को प्रमाणो व तर्कों के साथ प्रस्तुत कर इतिहास विभाग के शोधार्थियों,बी. ए,एम.ए.के विद्यार्थियों को स्वतंत्रता के एक नये अध्याय की जानकारी दी!

इस अवसर पर डॉ शम्पा चौबे मैडम ने समयोचित मार्गदर्शन किया!

इस अवसर पर

डॉ शम्पा चौबे (विभागाध्यक्ष इतिहास)
डॉ सरिता दुबे (सहायक प्राध्यापक इतिहास )
डॉ महेंद्र कुमार सार्वा (सहायक प्राध्यापक इतिहास) विशेष रूप से उपस्थित थे!

व्याख्यान कार्यक्रम के सफलतार्थ अंकित,अंजना, अनिल, शुभम, हरीश और एम. ए. के विद्यार्थियों ने सहयोग किया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here