Raipur: भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर रायपुर पहुंचे, विधानसभाओं का करेंगे दौरा…

0
195

रायपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर रायपुर पहुंच गए हैं. अपने 6 दिन के प्रवास के दौरान वे अलग-अलग विधानसभाओं का दौरा करेंगे. दौरे को लेकर माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ दुर्ग और बस्तर संभाग का दौरा कर प्रमुख नेताओं से भी बात करेंगे. हर विधानसभा में नेताओं को जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसकी रिव्यू मीटिंग भी है.

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 2800 रुपये में धान खरीदी के तोड़ को लेकर ओम माथुर ने कहा कि इंतजार करिए. पिछले बार भी कहे थे इस बार भी कह रहे हैं, इंतजार करिए. वहीं दिल्ली में पिछले 3 महीने से प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स की मांग पर केंद्र की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने को लेकर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से उनसे बात हुई है, मंत्री से भी बात हुई है, कुछ ना कुछ हल निकलेगा.

बता दें कि ओम माथुर 6 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. इस दौरान वे दुर्ग और बस्तर संभाग का दौरा करेंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं को रिचार्ज भी करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here