बेमेतरा : कलेक्टर ने किया जलशोधन संयंत्र का औचक निरीक्षण

0
198
Bemetara: Collector did surprise inspection of water treatment plant

बेमेतरा 24 अप्रैल 2023 : कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने कल रविवार को बेमेतरा के ग्राम अमोरा स्थित जलशोधन संयंत्र क्षमता 6.5 एम.एल.डी. समूह जल प्रदाय योजना का औचक निरीक्षण किया।

उन्होने फिल्टर मशीन, लैब आदि तकनिकीयों को बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जलशोधन केन्द्र के शाखाओं का निरीक्षण आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने संबंधित अधिकारी को तुरंत जल शोधन संयंत्र की अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल शोधन संयंत्र के नक्शे का अवलोकन करते हुए अलग-अलग स्थान पर उच्च स्तरीय टंकियों के प्वाइंट और किन गांव में पेयजल पहुंचेगा की जानकारी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here