Chhattisgarh : दिव्यांगजनों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग

0
217
Chhattisgarh : दिव्यांगजनों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग

रायपुर, 01 मई 2023 : समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए बैंकिग, रेलवे, व्यापम तथा राज्य सिविल सेवा जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी हेतु 60 दिवसीय निःशुल्क कोचिंग क्लासेस का संचालन किया जा रहा है। यहां विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है।

कोचिंग का संचालन 01 मई 2023 से शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठपुरैना रायपुर में किया जा रहा है। प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी दिव्यांग छात्र-छात्राएं निःशुल्क कोचिंग का लाभ उठा सकते हैं। बाहर से आने वाले छात्र-छात्रओं के लिए विभाग द्वारा निःशुल्क पृथक-पृथक आवास सुविधा और भोजन व्यवस्था भी की गई है।

निःशुल्क कोचिंग क्लास का लाभ लेने के लिए दिव्यांगजन, प्राचार्य शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठपुरैना, रायपुर से उनके मोबाईल नंबर +91-87188-77294, +91-99937-96753 पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here