Manipur violence : मणिपुर हिंसा पर शशि थरूर का भाजपा पर साधा निशाना, राज्य में राष्ट्रपति शासन लाने की मांग

0
230
Manipur violence : मणिपुर हिंसा पर शशि थरूर का भाजपा पर साधा निशाना, राज्य में राष्ट्रपति शासन लाने की मांग

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरुर ने मणिपुर में चल रहे हिंसा को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मणिपुर की जनता भाजपा को फिर से सत्ता में लाकर घोर विश्वासघात महसूस कर रही है।

कांग्रेस नेता थरूर ने ट्विटर पर लिखा- “मणिपुर हिंसा को देखते हुए अब लोगों को खुद से पूछना चाहिए कि उनसे जिस सुशासन का वादा किया गया था, उसका क्या हुआ?”

यह भी पढ़ें:-अमेरिका के टेक्सास में मॉल में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत

उन्होंने आगे कहा- “मणिपुर की जनता भातपा को सत्ता में लाने के एक साल बाद ही विश्वासघात महसूस कर रही है। यहां राष्ट्रपति शासन का समय है, क्योंकि राज्य सरकार इन परिस्थितियों के लिए फिलहाल तैयार नहीं है।”

बता दें किमणिपुर में चल रही ये हिंसा मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल करने के प्रस्ताव पर शुरू हुई थी। इस हिंसा के दौरान मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 55 के करीब हो गई । हिंसाग्रस्त क्षेत्रों से स्थानीय लोगों को बाहर निकालकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-मणिपुर हिंसा : दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश…राज्य में इंटरनेट सेवा बंद

सरकार ने राज्य में रात का कर्फ्यू लगाया है और मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी है। हालांकि, इन सब के बीच रविवार को सरकार ने स्थानीय लोगों को कुछ समय के लिए छूट दी है जिससे की वे अपनी जरूरत की सामान खरीदने के लिए घरों से बाहर निकल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here