रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं पार्षद प्रत्याशी संदीप तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु एवं कांग्रेस पार्टी के सदस्य बनाने हेतु शिविर का आयोजन पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 में किया गया। कांग्रेस नेता संदीप तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है, चाहे हम युवाओं की बात करें या किसानों की बात करें, नित नये-नये उपयोगी योजनाओं के साथ छत्तीसगढ़ सरकार पूरे भारत में एक मॉडल के रूप में आगे आया है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार विगत् 04 वर्ष 06 माह से लगातार आमजन के हित में कार्य कर रही है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सरकार ने विभिन्न विभागों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है एवं युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता का शुरू करना अपने आप में एक बड़ा कदम है, साथ ही छत्तीसगढ़वासी कांग्रेस के विभिन्न योजनाओं से भी लाभान्वित हुए हैं।
संदीप तिवारी ने बताया कि आज कांग्रेस पार्टी में जुड़ने के लिए युवा वर्ग काफी ज्यादा उत्साहित हैं, जिसे देखते हुए आज से ही कांग्रेस पार्टी में नये सदस्य बनाने हेतु विभिन्न वार्डों के साथ-साथ पं. सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्र.42 में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव से पूर्व ही नागरिकों से अपील कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु भी अनुरोध किया जा रहा है और वार्ड क्र.42 में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर आयोजित कर वार्ड के नागरिकों को आवश्यक दस्तावेज के साथ आमंत्रित कर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
आज से प्रारंभ इस आयोजित शिविर में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं पार्षद प्रत्याशी संदीप तिवारी के साथ वार्ड अध्यक्ष डोमेश शर्मा, युवा कांग्रेस दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष समीर भट्ट, पूर्व वार्ड अध्यक्ष रोहित साहू, भूपेन्द्र जलछत्री, हर्ष एडवान, कृष्णा ताम्रकार जितेंद्र यादव, सागर सैनिक, निशांत राठौर, किशन देवांगन, हिमांशु देवांगन, सेवा साहू, अभिनव शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।