Raipur: शराब घोटाले में गिरफ्तार अनवर ढेबर, पप्पू ढिल्लन सहित इन लोगो को ED आज करेगी अदालत में पेश…

0
178
छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का भंडाफोड़!

रायपुर: दिल्ली के बाद अब छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) का दावा है कि ये घोटाला पूरे दो हजार करोड़ रुपये का है। दावा ये भी है कि इस घोटाले में छत्तीसगढ़ के कई बड़े नेता और अफसर भी शामिल हैं।

दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में महापौर के भाई अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, शराब के कारोबारी पप्पू ढिल्लन सहित आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को शराब घोटालों में गिरफ्तार की थी। इन सभी को ईडी विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में आज पेश करेगी। ईडी अब भी इन सभी को तीसरी बार रिमांड में लेकर पूछताछ करना चाहती है।

ED का क्या है दावा?

– ED ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस पूरे घोटाले की जानकारी दी है. ED का दावा है कि 2019 से 2022 के बीच ‘अकूत भ्रष्टाचार’ हुआ, जिसमें दो हजार करोड़ रुपये की ‘मनी लॉन्ड्रिंग’ के सबूत मिले हैं.

– ED ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की गई जांच में पता चला है कि अनवर ढेबर छत्तीसगढ़ में एक संगठित आपराधिक सिंडिकेट चला रहा है और उसे बड़े-बड़े राजनेताओं और सीनियर अफसरों का सपोर्ट हासिल है.

– ED का दावा है कि अनवर ने एक ऐसा नेटवर्क तैयार किया है, जिससे छत्तीसगढ़ में बेचे जाने वाली शराब की हर बोतल पर अवैध वसूली की जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here