सूरजपुर/17 मई 2023 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में राज्य के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों पी.ई.टी एवं पी.पी.एच.टी. में प्रवेष हेतु परीक्षा कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है।
परीक्षा पी.ई.टी. एवं पी.पी.एच.टी. के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 17 मई 2023, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 08 जून 2023, त्रुटि सुधार की तिथि 09 जून से 11 जून 2023, प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 16 जून 2023 तथा परीक्षा की तिथि 25 जून 2023 निर्धारित की गयी है।
उपरोक्त प्रवेष परीक्षा में छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जायेगा।