धमतरी: हालांकि हादसे तो किसी के साथ भी हो सकते हैं मगर इन दिनों भाजपा नेताओं और नेत्रियों के साथ ही लगातार हादसों की खबरे आ रही है बल्कि उनके कार्यक्रम प्रदर्शन के दौरान भी अफरा तफरी मच चुकी है जिसमें भी भाजपाई बाल बाल बचे है। हालांकि ऐसा क्यों हो रहा है, यह तो कोई नहीं बता सकता, लेकिन एहतियात ज़रूरी है, यह जरूर कहा जा रहा है।
मालूम हो कि शुक्रवार को भाजपा विधायक रंजना साहू कार हादसे में घायल हो गई, उनके साथ भाजपा से जुड़े कुछ और नेता व सदस्य भी हादसे में घायल हुये थे। हालांकि इस हादसे में सभी को मामूली चोट आई, लेकिन हादसा विधायक के साथ होने को लेकर खूब चर्चा भी होने लगी थी। वही उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिये भी दुआये की जाने लगी थी।
विदित हो कि अभी कुछ दिनों पहले की बात है, जब एक प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार भी घायल हुये थे, उन्हें भी डॉक्टर ने कुछ दिनों आराम करने की सलाह दी है। जबकी इससे पहले भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष विजय मोटवानी भी एक प्रदर्शन के दौरान घायल हुये थे जोकि बेरिकेड्स के उस पार छलांग लगाने के फेर में हुआ था और उनका हाथ बुरी तरह से घायल हुआ था। वही इससे पहले भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष वीथिका विश्वास को भी हल्की चोट आई थी।
जब मकई चौक में एक प्रदर्शन के दौरान धक्के से एक पुलिसकर्मी गिरा था, जिससे महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष को हल्की चोट लगी थी। जबकी इसी जगह पर पुतला दहन के दौरान भी गंभीर हादसा होते बचा था, जब पुतलो में किसी ने ज्यादा ही पेट्रोल डाल दिया था और आग बुरी तरह भभक गई थी।
जिसके बाद भाजपाइयों के साथ मौजूद पब्लिक को भी मौके से भागना पड़ा था, अन्यथा वहां पर किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। बहरहाल हादसे तो कब किसके साथ हो जाये यह कहा नही जा सकता मगर फिलहाल भाजपा के नेताओं और नेत्रियों के अलावा उनके कार्यक्रमों से ऐसी खबर पिछले कुछ समय से अब तक लगातार आ रही है, जिसमें एहतियात को जरूरी माना जा रहा है।