Anurag Kashyap: निडर और युवा निर्माताओं की वजह से फिल्म उद्योग में बदलाव आए हैं…

0
207

कान: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप का मानना है कि उपमहाद्वीप में निडर और युवा निर्माताओं की वजह से फिल्म उद्योग में बदलाव आए हैं। अनुराग कश्यप की फिल्म ‘कैनेडी’ बुधवार आधी रात को 76वें कान फिल्म महोत्सव में प्रर्दिशत की जाएगी। कैनेडियन पवेलियन में ‘वैश्विक फिल्म बाजार में दक्षिण एशियाई कहानियां’ विषय पर पैनल चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘ यह फिल्म निर्माताओं की नयी पीढ़ी है, जिसने फिल्म निर्माण में कई बदलाव लाए हैं।

नए फिल्म निर्माताओं ने बेहतरीन स्वतंत्र फिल्मों के प्रदर्शन को सुनिश्चित किया।’’ कनाडा में जन्मी निर्देशक, लेखक एवं फिल्म निर्माता फौजिया मिर्जा ने कहा कि धीरे-धीरे बाधाओं को दूर कर नए प्रकार के उस सिनेमा के लिए महत्वपूर्ण प्रोत्साहन रहा है, जो आज दक्षिण एशिया में उभर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि कभी-कभी बाधाएं तथा सीमाएं होती हैं, लेकिन यह बेहतरीन है कि मैंने एक कनाडाई और एक अमेरिकी के रूप में कई बाधाएं पार की हैं। मैं भारत-पाकिस्तान सीमा भी पार करना चाहूंगी।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here