Chhattisgarh: 4 भालुओ ने घर के बाहर टहल रहे 2 ग्रामीणों पर किया हमला, हालत गंभीर..

0
180

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में 2 ग्रामीणों पर भालू ने हमला कर दिया। घायलो को ग्रामवासियों की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया।

पुरा मामला मरवाही वन परिक्षेत्र के ग्राम मड़वाही का है जहां गांव में रहने वाले बलिराम और आनंद राम दोनों पड़ोसी घर के पास टहल रहे थे। तभी अचानक 4 भालुओं ने उन पर हमला कर दिया। दोनों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। किसी तरह भालुओं से उनकी जान बचायी गई। वही लोगों की आवाज सुनकर चारों भालू जंगल की ओर भाग गए।

ग्रामीणों ने घायलों को तुरत अपने निजी वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही घायलों की गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर घायलों को बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया। घायल ग्रामीणों के अनुसार 4 भालुओं ने उनपर हमला किया था, जिसमें 2 शावक भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here