बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस में बड़ी संख्या में आरक्षक समेत अन्य लोगों का भारी संख्या में ट्रांसफर किया गया है इसी कड़ी में विवादित थाना रतनपुर में पूरे के पूरे स्टाफ का ट्रांसफर दूसरे थानों में कर दिया गया है। रतनपुर रेप की घटना के बाद रतनपुर पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान लगा था जिसके बाद जनआक्रोश देखने को मिला जिसके बाद थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया था। जिसकी पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं।