बिलासपुर । रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के खरियार रोड-नेवापरा सेक्शन एवं रायपुर यार्ड का आधुनिकरण का कार्य किया जायेगा। यह कार्य दिनांक 03, 05 एवं 07 जून, 2023 (03 दिन) तक किया जायेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी ।
इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
यहाँ जानें रद्द होने वाली गाडियां:-
1) दिनांक 03 जून, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08227/08528 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
2) दिनांक 03 जून, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
3) दिनांक 04 जून, 2023 को जूनागढ़ रोड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:-
1) दिनांक 03 वं 05 जून, 2023 को टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पेसेजर स्पेशल संबलपुर एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी ।
2) दिनांक 03 वं 05 जून, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पेसेजर स्पेशल संबलपुर एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी ।
यह भी पढ़ें:-विधानसभा निर्वाचन 2023 : जिले में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच 10 से 14 जून तक होगा
ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के बृंदामल स्टेशन यार्ड का आधुनिकरण का कार्य किया जायेगा।
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के बृंदामल स्टेशन यार्ड का आधुनिकरण का कार्य किया जायेगा । यह कार्य दिनांक 04 से 09 जून, 2023 (06 दिन) तक किया जायेगा । इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी।इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
यहाँ देखें रद्द होने वाली गाडियां:-
दिनांक 07 से 09 जून, 2023 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 08 से 10 जून, 2023 तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
यह भी पढ़ें:-Chhattisgarh : राष्ट्रीय रामायण महोत्सव : सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ…
दिनांक 07 से 09 जून, 2023 तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08277 टिटलागढ़-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 08 से 10 जून, 2023 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08278 रायपुर-टिटलागढ़ पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।