Chhattisgarh: पर्यावरण दिवस पर सेजेस पेंड्रा में नगर पंचायत अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

0
250

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय पेंड्रा में नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का थीम ’’प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान’’ विषय पर था। इसके तहत वृक्षारोपण, जागरूकता रैली, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, पॉलिथीन मुक्त विद्यालय बनाने शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विद्यालय के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मुख्य अतिथि राकेश जालान, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी एन.के. चन्द्रा, विधायक प्रतिनिधि नदीम मलिक एवं वन विभाग के अधिकारी प्रकाश बंजारे ने वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण और पॉलिथीन मुक्त विद्यालय बनाने के लिए शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर पुष्प माला अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि राकेश जालान ने शाला परिसर में रोपित पौधों की सिंचाई के लिए खनन किये गये ट्यूबबेल में समर्सिबल मशीन लगाने एवं परिसर के अंदर रेनोवेशन के दौरान पड़े हुये मलबे को हटाने के लिए 5 हजार रूपए देने की घोषणा की।
           
निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक खण्ड से कु. संजीवनी घृतलहरे को प्रथम पुरस्कार एवं कु. तस्मीन अली को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। इसी तरह हायर सेकेण्डरी स्तर पर पुनीत गुप्ता को प्रथम स्थान एवं कु साक्षी राठौर को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर प्राचार्य शएलपी डाहिरे, विद्यालय के सभी शिक्षक एवं वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य बी. एल. पात्रे वरिष्ठ व्याख्याता एवं आभार प्रदर्शन प्रकाश बंजारे द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here