BIG NEWS: खाना बनाते समय गैस पाइप में रिसाव होने से महिला की मौत…

0
239

बलिया: जिले के नगरा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव में खाना बनाते समय गैस पाइप में रिसाव के कारण आग लगने से एक महिला की मौत हो गई तथा चार लोग झुलस गए। दो लोगों को गंभीर हालत में वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रसड़ा के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम ने शनिवार को बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव में शुक्रवार की रात्रि एक झोपड़ी में खाना बनाते समय समय गैस पाइप में रिसाव के कारण आग लग गई । आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तथा झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में मनसा देवी (24) की मौत हो गई तथा चार लोग झुलस गए। झुलसे लोगों को रसड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया । घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि झुलसे दो लोगों को गंभीर हालत में वाराणसी के सरकारी अस्पताल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घटना में दो बकरी, घर में रखा 80 हजार रुपए नकद व आभूषण के साथ ही तकरीबन तीन लाख रुपए मूल्य का सामान जलकर राख हो गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here