BIG NEWS: भीषण गर्मी के कारण रेल ट्रैक फेल कर टेढ़ी-मेढ़ी हो गई, रेल प्रशासन मौके पर, कईं रेल सेवायें रद्द…

0
192
BIG NEWS: भीषण गर्मी के कारण रेल ट्रैक फेल कर टेढ़ी-मेढ़ी हो गई, रेल प्रशासन मौके पर, कईं रेल सेवायें रद्द...

जबलपुर: गर्मी का दौर चल रहा है ऐसे भीषण गर्मी को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे लोहा गलने वाली गर्मी पड़ रही हो. दरअसल बात यह है कि यह घटना प्रदेश में जबलपुर इटारसी रेल ट्रैक पर बुधवार दोपहर में गर्मी के कारण पटरिया जो थी वह फेल कर टेढ़ी-मेढ़ी हो गई थी.

ये तो भगवान की करिश्मा थी कि लोगों की नजर पड़ गई रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इटारसी जबलपुर इटारसी रेलखंड पर इटारसी के बीच रेल लाइन की प्रक्रिया गर्मी की वजह से फैल गई है और जिगजैग जैसे दिखने लगे इस रूट का रेल यातायात को रोकना पड़ा.

कई ट्रेनों को विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रोका गया है रेलवे सूत्रों के मुताबिक एक मालगाड़ी गुजरने के समय इसकी जानकारी मिली तो मालगाड़ी को वही रोक दिया गया उसके पीछे आने वाली सभी ट्रेन को पिछले स्टेशन पर रोका गया है रेल सूत्रों के मुताबिक ज्ञात हुआ है कि आज सुबह जबलपुर से इटारसी जा रही मालगाड़ी के चालक ने पटरियों को देखा कितनी फैल गई है.

इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को मौके से दी गई आनन-फानन में समय लगते ही पिछले स्टेशनों पर आ रही ट्रेनों को रोका गया जबलपुर और प्रशासन मौके पर पहुंची सुधार कार्य शुरू कराया गया इस रूट पर यातायात बाधित रहा इटारसी जबलपुर पड़ने के कारण इन ट्रेनों को रोकना पड़ा रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस भीषण गर्मी के कारण कई गाड़ियां प्रभावित हुई है इसमें मालगाड़ी के अलावा एक्सप्रेस बनखेड़ी स्टेशन पर तथा और अन्य ट्रेनों को रोका गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here