टला बड़ा रेल हादसा : गर्मी में पिघलकर फैल गई ट्रेन की पटरी! लोको पायलट ने रोक दी ट्रेन

0
355
Big train accident averted: train track melted in summer! loco pilot stopped the train

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निगोहां रेलवे स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम करीब 5 बजे लूप लाइन से जैसे ही नीलांचल एक्सप्रेस गुजरी, वैसे ही ट्रेन की पटरी गर्मी में पिघलकर फैल गई. दरअसल, निगोहां स्टेशन पर मेन लाइन की जगह उसे लूप लाइन पर भेज दिया गया था.

पटरी फैलने से लोको पायलट को झटका महसूस हुआ तो उसने ट्रेन रोक दी. तत्काल पायलट ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद इंजीनियरिंग अनुभाग के कर्मचारियों ने पटरी को दुरुस्त किया.

यह भी पढ़ें :-पीएम मोदी न्यूयॉर्क में योग दिवस कार्यक्रम का करेंगे नेतृत्व, 180 से ज्यादा देशों के लोग होंगे शामिल

मिली जानकारों की मानें तो खराब मेंटेनेंस ट्रैक की वजह से ऐसा हुआ होगा. फिलहाल पूरे मामले में लखनऊ के डीआरएम सुरेश सापरा ने जांच बैठा दी है.

यह भी पढ़ें :-रायपुर : जिला अस्पताल में रात में भी सिजेरियन प्रसव की सुविधा, विशेषज्ञ डाॅक्टर भी रहे तैनात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here