हांगकांग: चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने प्रबंधन में बड़े फेरबदल करते हुए नए सीईओ और चेयरमैन की घोषणा की है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ई-कॉमर्स समूह के चेयरमैन एडी वू सीईओ के रूप में डैनियल झांग की जगह लेंगे।
झांग को अलीबाबा की क्लाउड कंप्यूंिटग इकाई का सीईओ और चेयरमैन बनाया गया है। अलीबाबा के वर्तमान कार्यकारी उपाध्यक्ष जोसेफ त्साई अलीबाबा समूह के चेयरमैन के रूप में एडी वू कि जगह लेंगे। ये सभी बदलाव 10 सितंबर से प्रभावी होंगे।