रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्विट्ट कर कहा की कांग्रेस के चिंतन दौर के बाद दूसरा बड़ा निर्णय लिया गया जिसमें भूपेश बघेल का चेहरा मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया। यह घोषणा हुई कि कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व से चुनाव लड़ेगी। जिस भूपेश पर ‘भरोसा है’ का नारा लगता रहा अब यह तय हुआ है कि भूपेश है तो भ्रष्टाचार है। (कांग्रेस के) केंद्रीय नेतृत्व का भरोसा भूपेश पर से उठ गया है।