Chhattisgarh: बोलेरो और पिकअप में टक्कर, एक की मौत, पांच लोगों गंभीर…

0
273
Chhattisgarh: बोलेरो और पिकअप में टक्कर, एक की मौत, पांच लोगों गंभीर...
Chhattisgarh: बोलेरो और पिकअप में टक्कर, एक की मौत, पांच लोगों गंभीर...

धमतरी: बोलेरों और पिकअप वाहन में टक्कर हो गई, हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हुई है, वही पांच लोगो को गंभीर चोट आई है, जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार की रात्रि करीब साढ़े दस बजे के आसपास यह घटना केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बाहमन बाहरा के पास हुई है।

बताया गया कि धमतरी की तरफ से आ रही पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 22 एस 2927 और दुगली की ओर से आ रही बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 19 बीडी 7308 के बीच एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें रक्सा बाई गर्भवती महिला गीताबाई हांसी राम बेदबाई मरकाम फूलचंद मरकाम रामस्वरूप मरकाम को चोट आई थी।

सूचना के बाद केरेगांव पुलिस एवं हाइवे पेट्रोलिंग 02 की टीम तत्काल मौके पर पहुंच कर आनेजाने वालो के मदद से, घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल 108 की मदद से जिला अस्पताल धमतरी भेजा गया, जहां रामस्वरूप मरकाम की मौत हो गई।

वही अन्य घायलों का उपचार जारी है इधर गर्भवती महिला को लेकर परिजन चिंता जता रहे थे, किंतु वह सुरक्षित है। जिसने बेटी को जन्म दिया है। ऐसी खबर है घायल कसेरवाही गांव के बताये जा रहे है जोकि नगरी से गर्भवती महिला को लेकर जिला अस्पताल आ रहे थे तब यह हादसा हुआ था, बहरहाल पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।

बोलेरो और पिकअप में टक्कर 1 की मौत, पांच लोगों को आई गंभीर चोट, घायलों में गर्भवती महिला भी शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here