Raipur: प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी 7600 करोड़ की सौगात…

0
162

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को 7600 करोड़ के कई योजनाओं की सौगात दी है। साइंस कॉलेज ग्राउंड के मंच से उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने राज्य में चलाए जा रहे केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मंच पर भाजपा के कई मंत्री मौजूद रहे।

लोकार्पण कार्यक्रम को पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संबोधित किया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल, सड़क, पेट्रोलियम से जुड़ी 10 परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की बड़ी बातें

9 साल पहले छत्तीसगढ़ के 30 फीसदी गांवों से ज्यादा में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं थी अब यह 6 प्रतिशत रह गई है।
रायपुर-धनबाद, रायपुर-विशाखापट्टनम कारीडोर से यहां की विकास की नयी गाथा लिखी जाएगी।
माइंस और मिनरल एक्ट बदले जाने के बाद छत्तीसगढ़ क अधिक पैसा मिला। 2014 में प्रदेश को 13 सौ करोड़ मिले थे, लेकिन 20-21 तक बढ़कर 2800 करोड़ रुपए रायल्टी मिलने लगी।
डीएमएफ राशि बढ़ी तो जिलों का विकास बढ़ा।
छग में 1 करोड़ 60 लाख से ज्यादा जनधन खाते खुले। इनमें गरीबों के 6 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जमा हैं।
युवाओं को स्वरोजगार के लिए 40 हजार करोड़ रुपए से अधिक मदद दी गई है।
कोरोना काल में छत्तीसगढ़ के 2 लाख उद्यमियों को 5 हजार करोड़ रुपए की मदद दी।
60 हजार से ज्यादा रेहड़ी-पटरी वालों को नगद मदद दी गई।
मनरेगा में 25 हजार करोड़ रुपए की मदद दी।
आयुष्यमान योजना के तहत छग के 75 लाख लोगों को मदद की जा रही है।
आयुष्यमान कार्ड पूरे देश में कहीं भी मदद दिला सकता है।
विश्वास दिलाता हूं कि भारत सरकार छत्तीसगढ़ के हर व्यक्ति की मदद करती रहेगी।
हम जितना मांगते हैं उससे ज्यादा मिलता है- भूपेश

मुख्यमंत्री बघेल ने बेहद संक्षिप्त संबोधन में कहा कि हम लगातार केंद्र से मदद मांगते रहते हैं। प्रधानमंत्री जी से भी लगातार संपर्क में रहते हैं। जितना मांगते हैं उससे ज्यादा मिला है। आगे भी हम छत्तीसगढ़ की समृद्धि के लिए मांग करते रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने अंतागढ़ स्टेशन से पहली ट्रेन रवाना की

सड़क, पेट्रोलियम और दूसरे विभागों से जुड़ी योजनाओं के शुभारंभ के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर अंतागढ़ रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन रवाना की। बस्तर के इस इलाके को इसके साथ ही पहली ट्रेन मिली। ये प्रदेश के दूसरे हिस्सों से अब अंतागढ़ को जोड़ेगी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से यहां पहुंचे आयुष्यमान योजना के हितग्राहियों को सीधी मदद दी।

नरेंद्र मोदी करीब 2 घंटे रायपुर में रहेंगे। 12:40 के आसपास रायपुर से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। राजधानी में हाईवे, रेलवे और स्वास्थ्य से जुड़े प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की जनता से संवाद करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के लिए पहुंची बुलेट प्रूफ एसयूवी

साइंस कॉलेज ग्राउंड में नरेंद्र मोदी पहले सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद अपनी बुलेट प्रूफ कार से आमसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर से यूनिवर्सिटी ग्राउंड पहुंचेंगे। फिर बुलेट प्रूफ एसयूवी रेंज रोवर से सभा स्थल पहुंचेंगे।

रायपुर में 7600 करोड़ रुपए के विकासकार्यों की सौगात देंगे। जिनमें ये प्रमुख हैं..

छत्तीसगढ़ में पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
जबलपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर के 6 लेन की आधारशिला भी रखेंगे।
आयुष्मान भारत परियोजना के तहत आयुष्मान कार्ड का भी वितरण करेंगे।
अंतागढ़ से रायपुर के लिए नई ट्रेन की शुरुआत करेंगे। हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा
मंच पर होंगे 5 केंद्रीय मंत्री

साइंस कॉलेज ग्राउंड में दो तरह के कार्यक्रम है। पहला कार्यक्रम सरकारी होगा। जिसमें अलग-अलग परियोजनाएं लोगों को समर्पित की जाएंगी। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल हो सकते हैं। यहां 5 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। जिनमें नितिन गडकरी, मनसुख मंडाविया, अश्वनी वैष्णव, हरदीप सिंह पुरी और जनरल डॉक्टर वीके सिंह शामिल हैं।

सभा में इन चीजों को लेकर जाने पर रहेगा प्रतिबंध

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए SPG के अधिकारियों ने पिछले 2 दिन से स्थानीय पुलिस के साथ लगातार सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। रायपुर पुलिस की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक आम लोग प्रधानमंत्री की सभा में बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला, माचिस, लाइटर, लेजर लाइट, चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, आलपिन, पेचकस, (पेंचिस) कोई भी धारदार वस्तुएं, पानी बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स बोतल, कैन जैसे सामान ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

पीएम की सभा को बीजेपी ने दिया विजय संकल्प महारैली का नाम

छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सभा को विजय संकल्प महा रैली का नाम दिया है। जाहिर है छत्तीसगढ़ में आने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी इस सभा के जरिए अपने विजय का संकल्प लेगी। खास बात यह है कि मंच पर लगाए गए विशाल पोस्टर में सबसे ऊपर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाई गई है।

आज इन मार्गों पर जाने से बचे, मिलेगा जाम

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान लाखों लोग और हजारों गाड़ियां एनआईटी के आसपास जीई रोड पर होंगी। दैनिक भास्कर से बात-चीत में ट्रैफिक DSP गुरजीत सिंह ने इस सड़क का आवाजाही के लिए इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है। जय स्तंभ चौक से महोबा बाजार की ओर जाने और आने वालों को इन रास्तों पर परेशानी हो सकती है।

जयस्तंभ चौक से महोबा बाजार की ओर जाने वाले लोग आमापारा चौक से लाखे नगर होते हुए बाइपास का इस्तेमाल करते हुए आगे बढ़ सकते हैं। टाटीबंध की दिशा से आने वाले लोग रायपुर एम्स के पास से गुढ़ियारी की ओर जाने वाली सड़क से होते हुए शहर आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here