रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर हमला किया। पीएम ने यहां 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद वे गोरखपुर और फिर वाराणसी का दौरा करेंगे। दरअसल, पीएम मोदी 7-8 जुलाई को चार राज्यों के दौरे पर हैं। वे इन चार राज्यों को 50 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। जबकि शनिवार यानी 8 जुलाई को तेलंगाना और राजस्थान के दौरा पर जाएंगे।